RAJASTHAN BUDGET 2025-26
राजस्थान बजट 2025-26
1. बजट 2025-26 के अनुसार राजस्व प्राप्तियों में निम्नलिखित की हिस्सेदारी को उनके घटते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए ?
According to the budget 2025-26, arrange the share of the following in revenue receipts in their decreasing order?
i. स्वयं का कर राजस्व ( Own Tax Revenue)
ii. केन्द्रीय करों में हिस्सा (Share in Central Taxes)
iii. केन्द्रीय सहायता (Union Grant)
iv. ऋणों एवं अग्रिमों की वसूली (Recovery of Loans and Advances)
A. ii-iii-i-iv
B. iv-ii-iii-i
C. iii-iv-ii-i
D. i-ii-iii-iv
2. बजट 2025-26 के अनुसार राजस्व प्राप्तियों में निम्नलिखित में से किसकी हिस्सेदारी सर्वाधिक है ?
According to Budget 2025-26, which of the following has the largest share in revenue receipts?
A. लोक ऋण ( Public Debt)
B. केन्द्रीय करों में हिस्सा (Share in Central Taxes)
C. केन्द्रीय सहायता (Union Grant)
D. ऋणों एवं अग्रिमों की वसूली (Recovery of Loans and Advances)
3. बजट 2025-26 के अनुसार निम्नलिखित में से किस मद पर सर्वाधिक व्यय किया गया है ?
According to Budget 2025-26, on which of the following items has the maximum expenditure been incurred?
A. सामाजिक सेवाएं (Social Services)
B. आर्थिक सेवाएं (Economic Services)
C. पूंजीगत परिव्यय (Capital Outlay)
D. ऋण एवं अग्रिम (Loan and Advances)
4. गजनेर लिफ्ट परियोजना का संबंध निम्नलिखित में से किस जिले से है ?
The Gajner Lift Project is related to which of the following districts?
A. पाली
B. जैसलमेर
C. हनुमानगढ़
D. बीकानेर
5. फुलाद बांध, जिस पर rapid gravity जल शोधन संयंत्र स्थापित किया गया है, निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
The Phulad Dam, on which a rapid gravity water purification plant is installed, is located in which of the following districts?
A. राजसमंद
B. पाली
C. डूंगरपुर
D. बूंदी
6. राजीव गाँधी लिफ्ट नहर को निम्नलिखित में से किस शहर की जीवन रेखा कहा जाता है ?
Which of the following cities is the Rajiv Gandhi Lift Canal called the lifeline of?
A. बीकानेर
B. जैसलमेर
C. बाड़मेर
D. जोधपुर
7. ग्रीष्म ऋतु में प्रदेशवासियों को पेयजल संकट से बचाने के लिए बजट 2025-26 में क्रमशः कितने ट्यूबवेल और हैंडपंप लगवाने की घोषणा की गई है ?
To save the residents of the state from the drinking water crisis in the summer season, how many tubewells and hand pumps respectively have been announced to be installed in Budget 2025-26?
A. 500, 1000
B. 100, 250
C. 1000, 1500
D. 1000, 500
8. प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर एवं Surplus State बनाने के लिए आगामी वर्ष में लगभग कितने अतिरिक्त उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ?
To make the state self-reliant and a Surplus State in the energy sector, what is the target set for additional production in the upcoming year?
A. 5000 MW
B. 10000MW
C. 6400 MW
D. 20000 MW